ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रशिक्षण अभियान जारी है। दुधोली में प्रशिक्षण के दूसरे दिन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवम वार्ड सदस्यों के अधिकार,कर्तव्यों व सतत विकास लक्ष्य को लेकर चर्चा हुई।।
ग्राम स्वराज अभियान जारी
जिला अल्मोड़ा के विकास खंड द्वाराहाट के न्याय पंचायत दुधोली के पंचायत दुधोली में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति सिराड़ अल्मोड़ा द्वारा ग्राम प्रधान,पंचायत वार्ड सदस्य,कार्मिक को द्वितीय दिवस प्रशिक्षण पर विकास खंड द्वाराहाट के वी पी डी ओ मनोज जोशी और प्रधान दीपा आगरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अधिकार कर्तव्यों को लेकर हुई चर्चा
जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवम वार्ड सदस्यों के अधिकार,कर्तव्यो व सतत विकास लक्ष्य,आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई कि कैसे सभी मिलकर अपनी ग्राम पंचायत को मजबूत कर सकते है। ग्राम स्वराज प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से भी बताया गया।
क्रमवार थीम में हुई चर्चा
प्रशिक्षण में आए मास्टर ट्रेनरों में प्रेम लटवाल, आनंद बिष्ट, अरविन्द बिष्ट द्वारा क्रमवार थीम में जैसे महिला हितैषी गांव,आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा यूक्त गांव, सुशासन युक्त गांव ,जल पर्याप्त गांव के बारे विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में किरन, गणेश एवम उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की गई।