अल्मोड़ा जिले के सोशल मीडिया प्रभारी कृपाल सिंह बिष्ट ने अपने जिले की टीम का विस्तार कर जिला सोशल मीडिया समिति,विधानसभा सोशल मीडिया समिति, व मंडल सोशल मीडिया समिति का गठन करने के पश्चात मंगलवार को जिला अल्मोड़ा भाजपा कार्यलय में ज़िला सोशल मीडिया विभाग कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया।
मीडिया पदाधिकारियों को सोशल मीडिया में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया
जिसमें प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया पदाधिकारियों को सोशल मीडिया में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विस्तृत जानकारी दी।
जनहित में होने वाले कार्यों की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जनता के सम्मुख रखना हमारी जिम्मेदारी
जिले के सोशल मीडिया संयोजक कृपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसा प्लेटफार्म में जिसमें कुछ ही मिनटों हम सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सम्मुख रख सकते हैं और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों, राजनेताओं, के द्वारा जनहित में होने वाले कार्यों की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जनता के सम्मुख रखें।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में नवीन ठाकुर (प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया व प्रदेश प्रवक्ता ) व गांधार अग्रवाल (प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया) व माननीय अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ लोकसभा सांसद अजय टम्टा, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी और जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग कृपाल सिंह बिष्ट व जिला सह संयोजक निखिल टम्टा व जिला विधानसभा मंडल सोशल मीडिया की टीम उपस्थित रही।