जिला अस्पताल में तैनात ईएनटी विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता शुक्रवार से ओपीडी में मरीजों का उपचार नहीं करेंगे।अस्पातल प्रशासन ने उनकी ओर से की जा रही ओटी में भी रोक लगा दी है।
ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता के खिलाफ लोगों ने शिकायत की थी
बीते दिनों चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसके बाद अस्पातल में तैनात ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता के खिलाफ लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर सचिव ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर को हटाने के निर्देश दिए थे।
पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी ने गुरुवार को ईएनटी विशेषज्ञ को ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए
निर्देश मिलने के बाद जिला अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी ने गुरुवार को ईएनटी विशेषज्ञ को ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए।वहीं डॉक्टर को तैनात करने वाली कंपनी को भी डॉक्टर को हटाने के निर्देश जारी किए है।पीएमएस ने बताया कि शुक्रवार से डा. गुप्ता ओपीडी में मरीजों का उपचार नहीं करेंगे।