सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,परिसर अल्मोड़ा में कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया।
प्रो ०कुलपति द्वारा किया गया सम्मानित
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० जगत सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए चंदन सिंह मेर , नंदा बल्लभ सनवाल को सम्मानित किया। साथ ही पूर्व में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल स्थानांतरित हुए सहायक अभियंता संजय पंत को को भी सम्मानित किया। कुलपति प्रो० जगत सिंह बिष्ट ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षणेत्तर कर्मियों के विश्वविद्यालय में दिए गए योगदानों की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परिसर निदेशक प्रो० प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० इला साह, कुलानुशासक डॉ० मुकेश सामंत,डॉ० धनी आर्या शामिल हुए।अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सेवानिवृत्त हुए शिक्षणेत्तर कर्मियों को दी विदाई
इसके साथ समिति के सदस्यों और अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षणेत्तर कर्मियों हरकिशन राम, चंदन मेर एवं नंदा बल्लभ सनवाल को प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर एवं समिति के द्वारा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। वहीं सहायक अभियंता संजय पन्त, जिनका स्थानान्तरण पूर्व में कुविवि में हो चुका था, उनको भी आज समिति ने विदाई दी।कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश छिमवाल ने समारोह का संचालन किया और कर्मचारी संघ के हेम चन्द्र पांडे ने कर्मचारी कल्याण समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
सेवानिवृत्त हुए शिक्षणेत्तर कर्मियों की स्वस्थ्य रहने की कामना की
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह राणा, कर्मचारी कल्याण समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप उपाध्याय,जीवन मठपाल, देवन्द्र धामी, प्रमोद भट्ट, हीरा सिंह, हेम पाण्डे,सचिव श्री जयवीर सिंह ने संबोधित किया। सभी ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षणेत्तर कर्मियों की स्वस्थ्य रहने की कामना की।
समारोह में शामिल रहे
समारोह में जीवन मठपाल, हेम पांडे,प्रमोद भट्ट, देवेंद्र धामी, प्रकाश भट्ट, प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी, , गणेश तिवारी, डॉ युगल पांडे, गीता रावत, देबकी देवी, अनीता नयाल, के. के. कपकोटी, जीवन चन्द्र मठपाल, नंदन जड़ौत, अंशुमान पंत,हीरा सिंह, राजेश पांडे, केवलानंद पाठक,हरेंद्र बगडवाल, ललित पोखरिया, भुवन विद्यार्थी, हेमलता अवस्थी, राजेश पांडे, पूरन कनवाल, हरीश बिष्ट, कमलेश नेगी सहित परिसर एवं विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मी शामिल हुए।