आयुष्मान भवः के तहत नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु ऑपरेशन उत्सव का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया।जिसमें रोगियों के नि:शुल्क ऑपरेशन किये जा रहे हैं।
भविष्य में भी सुन्दरपुर की तरह के नेत्र शिविर जनहित में लगाए जाएंगे
इसमें बिट्टू कर्नाटक द्वारा हरसंभव सहयोग किया जा रहा है।चार दिन पूर्व सुन्दरपुर में कर्नाटक के द्वारा लगाए गये चिकित्सा शिविर से ऑपरेशन के लिए चुने गये रोगियों को आई क्यू चिकित्सालय बुलाया गया।अब दिल्ली दूर नहीं के तहत दिल्ली गुड़गांव से डाक्टर अभिनव फेंकों विधि के तहत बिना टांका बिना चीरा से रोगियों के ऑपरेशन किये गये।डाक्टर दुर्गापाल ने बताया कि ऑपरेशन आज भी होंगे।रोगियों को कल ही छुट्टी व दवा दी गई। ऑपरेशन के बाद ही आवश्यक जानकारियां दी गई।बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भविष्य में भी सुन्दरपुर की तरह के नेत्र शिविर जनहित में लगाए जाएंगे।
उपस्थित रहे
आज जोगा राम,रमा देवी,पान सिंह,देवकी देवी,मोहन राम,मुन्नी देवी,चम्पा भट्ट,पूरन सिंह राणा,कमला देवी,भीम सिंह फर्तियाल,खष्टी देवी,पनीराम,जानकी वर्मा का आप्रेशन किया गया।शिविर में आई क्यू चिकित्सालय के डाक्टर जे सी दुर्गापाल,बालम सिंह,भावना नेगी, सुन्दर लटवाल,नितेश बनकोटी,रोहित,राखी,भुवन आदि उपस्थित रहे।