कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए रीठागाडी दगेड़ियों संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भैसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने के संबंध में आज अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने रीठागाडी दगेड़ियों संघर्ष समिति की तरफ़ से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग की सर्वे व भूगर्भ विभाग से अर्थ टेस्ट के बाद सड़क मार्ग में के 16ने कम्पार्टमेन्ट में वन विभाग की जमीन में कुछ पेड़ आ रहे थे जिसके लिए शासन प्रशासन ने रानीखेत के चखुटिया में उतने पेड़ लगाने के लिए जमीन चयनित की । लेकिन एक साल से भी ज्यादा समय हो गया अभी तक खंड लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कोई कारवाई नहीं हुई।
ज्ञापन में कहा गया है कि जल्द से जल्द चखुटिया में चयनित जमीन में पेड़ लगाकर कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाय।कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता ने उग्र आंदोलन के साथ साथ 2024 के चुनाव के बहिष्कार करने के लिए चेतावनी दी है।