द्वाराहाट: महिला उत्थान समिति द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों, कार्मिको का तीन दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न

बीते दिनों जिला अल्मोड़ा के विकास खंड द्वाराहाट के ब्लाक सभागार में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति सिराड़ अल्मोड़ा द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ,कार्मिको को तीन दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण के समापन समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि विकास खंड द्वाराहाट के सहायक खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में प्रशिक्षित ट्रेनरो द्वारा सभी 9 थीमों व बी पी डी पी, ई ग्राम स्वराज और सरकार की योजनाओं ,स्थानीय उत्पाद पर दिए गए प्रशिक्षण का सभी लाभार्थियों की क्रिया प्रतिक्रिया लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें उपस्थित छेत्र पंचायत सदस्यों व कार्मिकों के अधिकार,कर्तव्यो व सतत विकास लक्ष्य,आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा कर कैसे सभी मिलकर अपनी पंचायत व छेत्र पंचायत को मजबूत कर सकते है।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सम्पन्न

वही विकास खंड द्वाराहाट के न्याय पंचायत रियूनी ,पैठानी में भी संस्था के सहयोगी टीम मास्टर ट्रेनरों द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी तीन दिवसीय ग्राम प्रधान एव वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण का समापन किया गया वही प्रशिक्षण में आए मास्टर ट्रेनरों में श्री प्रेम लटवाल श्री आनन्द बिष्ट अरविन्द बिष्ट दयाकृष्ण जगदीश चंद्र गिरधर सिंह तथा सहयोगी के रूप में किरन,रेखा,गणेश ,विजय नरेंद्र सिंह मटेला द्वारा क्रमवार थीम में जैसे सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव,सुशासन युक्त गांव,महिला हितैषी गांव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम में उपस्थित कनिष्ठ प्रमुख प्रकाश चंद्र क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कांडपाल, उमा बिष्ट, ऊषा,राधा गोविंद राम रेखा कब्डवाल, जगदीश बुधानी,आशा देवी ममता रावत सुरेश कुमार ,सहित सभी न्याय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों छेत्र पंचायत सदस्यों व कार्मिकों द्वारा बड़ चड़ कर भागीदारी सुनिश्चित की।

.

.

.

Almora: गोलना सिकुडा में आयोजित हुआ गांव चलो अभियान कार्यक्रम

शनिवार को अल्मोडा ग्रामीण मंडल की मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल की अध्यक्षता मे गांव चलो अभियान कार्यक्रम गोलना सिकुडा मे रविंद्र खोलिया के आवास मे किया गया । जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे जिला मंत्री महेश बिष्ट ,बीना नयाल द्वारा गांव चलो अभियान कार्यक्रम मे बूथ प्रवासी, बूथ संयोजको को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही मे सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने,बूथ ग्रूप बनाने,प्रवास के दौरान करणीय कार्यो की जानकारी दी गई। जिसमे सह संयोजक राजेंद्र लटवाल, मण्डल महामंत्री कमल अधिकारी मंडलो के पदाधिकारी रविन्द्र खोलिया,भानु अधिकारी, जीवन मलवाल, राजेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, अनु. मोर्चा अध्यक्ष अशोक लाल,किसान मोर्चा महा मं हिमांशु अधिकारी और मंडल के बुथो के अध्यक्ष, सम्मानित कारयकरता राजेंद्र लटवाल, दीपेन्द्र राणा, दिनेश सिजवाली, गोपाल, दीपक अधिकारी,बलवंत, अनूप बिष्ट, गोविन्द बोरा खुशाल बोरा,उत्तम सिह, कुन्दन, अनूप,किशन भण्डारी, विनोद बिष्ट, बलवंत रावत, अनिल बिष्ट, शंकर मेहता, हिमांशु, भूपेंद्र बिष्ट, ललित खोलिया, प्रकाश बिष्ट चन्दन पवार आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *