राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज 26जुलाई “कारगिल विजय दिवस “के अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
पोस्टर, भाषण,कविता,देशभक्ति गीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
जिनमें पोस्टर, भाषण,कविता,देशभक्ति गीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें शहीदों के नाम एक वृक्ष की थीम पर विभिन्न प्रकार प्रजातियों के फूलों के पौधे विद्यालय में लगाए गए ।
अध्यापिकाओं ने कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा उप्रेती, विजया पंत,कमला शर्मा , दिप्ती पुनेठा सहित सभी अध्यापिकाओं ने कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी उमा तिवारी द्वारा छात्राओं को कारगिल युद्ध में जिन कठिन परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा जो ऐतिहासिक विजय हासिल की गई उसके बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
इस युद्ध में शहीद हुए उत्तराखंड तथा देश के विभिन्न भागों के वीर सपूतों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कैडेट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत बहुत ही शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया।