अल्मोड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत शुक्रवार को बुजुर्गों का एक दल बद्रीनाथ समेत तमाम धामों के दर्शन को रवाना हुआ। बस को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने माल रोड में पर्यटन कार्यालय के समीप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
27 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का दल
जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को समय-समय पर निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है। इसी के तहत 27 तीर्थ यात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि ये तीर्थयात्री जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं। यात्री शुक्रवार को प्रस्थान कर 18 सितंबर को अल्मोड़ा वापस लौटेंगे। इन चार दिनों में टूरिस्ट गाइड की मदद से उन्हें विभिन्न स्थलों की जानकारी दी जाएगी।