पंद्रह अगस्त को एसएसजे विश्वविद्यालय में शहीदों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
शहीदों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ ( माटी को नमन वीरों को नमन) कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को वनस्पति विज्ञान विभाग एवं डीन ग्रीन ऑडिट, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर के संयुक्त तत्वावधान तथा परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट के निर्देशन में मुख्य प्रांगण, शहीद स्मारक (कैलाश चंद्र) के आसपास शहीदों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम हेतु वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों एवं एमएससी चतुर्थी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने ट्री गार्ड दान देकर शहीदों को समर्पित किए।
सभी छात्र छात्राएं थोड़ा मिट्टी एवं खाद लेकर आएं
ट्री गार्ड दान करने वालों में डॉक्टर बलवंत कुमार, डॉक्टर धनी आर्य, डॉक्टर मंजूलता उपाध्याय, डॉ रविंद्र कुमार, डॉक्टर नवीन चंद्र एवं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं हैं। 15 अगस्त को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु परिसर निदेशक प्रो०प्रवीण सिंह बिष्ट ने अपील की है कि सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं अपने गांव घरों के आसपास से थोड़ा मिट्टी एवं खाद लेकर आएं और वीर शहीदों की याद में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनायें।
एक-एक ट्री गार्ड दान करने की अपील
विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉक्टर धनी आर्य एवं डॉक्टर बलवंत कुमार (डीन ग्रीन ऑडिट) ने परिसर के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि आप शहीदों के सपनों को साकार करने एवं परिसर को हरा-भरा करने हेतु एक-एक ट्री गार्ड दान करें, ताकि शहीदों के सम्मान में परिसर को हरा – भरा किया जा सके।