अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में डिजिटल हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। कल से हेल्थ एटीएम मशीन से जांचें शुरू हो गई हैं।
23 तरह की जांच की जा सकती है
इस मशीन से मधुमेह, रक्तचाप, हिमोग्लोबिन, ईसीजी, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल सहित 23 जांचें तरह की जांच की जा सकती हैं। मशीन में मोबाइल नंबर भी पंजीकृत किया जा रहा है ताकि मरीज को मोबाइल पर रिपोर्ट मिल सके।
एटीएम मशीन से कुछ ही मिनटों में आएगी जांच रिपोर्ट
जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच सी गडकोटी ने बताया कि लैब में जांच की रिपोर्ट आने में समय लगता है लेकिन डिजिटल हेल्थ एटीएम मशीन से कुछ ही मिनटों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी।