पांच दिन से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन का डेढ़ सौ रुपए नहीं दिए जाने के कारण मकान मालिक बहादुर सिंह द्वारा ताला जड़ दिया गया ।
कर्मचारियों ने एनमएम उपकेन्द्र में सेवाएं देना प्रारंभ कर दी
मरीजों की हालत व स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की वजह से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल के आयुर्वेदिक डॉक्टर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट व ऐलोपैथिक फार्मासिस्ट व वार्ड बॉय ने कनारीछीना एनमएम उपकेन्द्र में सेवाएं देना प्रारंभ कर दी।
रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने जताया आक्रोश
कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल में दो आयुर्वेदिक व दो ऐलोपैथिक कर्मचारी अपनी ड्यूटी में तैनात हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पांच दिन से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का पुराना डेढ़ सौ किराये नहीं दिये जाने से बंद है । इधर एक साल से कनारीछीना भवन निर्माण कार्य बंद होने से रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताते हुए एक बैठक का आयोजन करके जल्द से जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का पुराना भवन का ताला खोलने की मांग की और कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का नया भवन के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शासन को अवगत कराया।
नए भवन निर्माण की गुहार लगाई
रीठागाड़ीदगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल के पुराने भवन के सामने धरना प्रदर्शन करके जल्द से जल्द पुराना भवन का ताला खोलने के लिए नया भवन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा की अगर शासन प्रशासन ने जल्द से जल्द कनारीछीना पुराना भवन के ताला खोलने के लिए नया भवन व निर्माण कार्य शुरू करने की कारवाई नहीं की तो रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हो सकते हैं ।
इस दौरान मौजूद रहे
पकंज पांडे, भरत जोशी, राजेन्द्र प्रसाद,दयाल जोशी,दान सिंह, पार्वती देवी, गणेश सिंह, गिरीश सिंह,दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।