राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट ने किया औचक निरीक्षण

Vice Chancellor Prof. Satpal Singh Bisht conducted surprise inspection of the semester examinations going on in Government College Shitalakhet

आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट ने राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रही बी०ए० की सेमेस्टर परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।

परीक्षाओं से संबंधित पत्रजातों व प्रशासनिक पत्रावलियों का किया निरीक्षण

इस अवसर पर उन्होंने परीक्षाओं से संबंधित पत्रजातों व प्रशासनिक पत्रावलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय भवन, पुस्तकालय, कक्षा-कक्ष सहित कंप्यूटर कक्षा का अवलोकन किया और दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी को समुचित रूप से महाविद्यालय के विकास के लिए मिलकर कार्य करना होगा जो कि उच्च शिक्षा की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा।
हम सभी को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि उच्च शिक्षा की पहुंच समान रूप से प्रत्येक नागरिक तक हो, और उस व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। जिससे वह राज्य की वह देश की प्रगति में अपना शब्द प्रतिशत योगदान दे सके।
राज्य सरकार का प्रयास  भी सभी कॉलेजों का समान रूप से विकास करना व उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०ललन प्रसाद वर्मा, डॉ० प्रकाश चन्द्र जांगी डॉ० खीमराज जोशी डॉ० दिवाकर टम्टा, कमल सिंह बनकोटी, विनोद रतन दीप चंद्र पाठक, कृपाल सिंह, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *