आज राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा में द्वितीय शनिवार की मासिक बैठक संघ के कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर जेसी दुर्गापाल तथा संचालन महेंद्र सिंह अधिकारी ने किया।
संस्था सदैव दृष्टि दिव्यांगों की सहायता के लिए तत्पर
बैठक में 27जून को सम्पन्न हेलेन केलर जन्म दिवस पर सहयोग करने वाले सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में डॉक्टर जेसी दुर्गापाल ने कहा कि दृष्टिहीन बच्चों को संगठन द्वारा संगीत की शिक्षा दी जा रही है उन्होंने कहा कि जो भी दृष्टि दिव्यांग बच्चे संगीत की शिक्षा लेना चाहते हैं संगठन से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था सदैव दृष्टि दिव्यांगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की समीक्षा एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने अपने विद्यालयो के बच्चों को कार्यक्रम में भाग दिलाया।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में दिव्यांग बच्चों द्वारा हेलेन केलर जयन्ती पर सुर संध्या कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। बैठक में सुनैना मेहरा , तनुज भट्ट, स्वाति तिवारी, श्याम सुंदर लोहनी , चन्द्र मणी भट्ट आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।