Almora nandashtami :नंदाष्टमी पर दर्शकों की तालियों और माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ नंदा देवी परिसर

Nandadevi almora: On Nandashtami, Nanda Devi complex resonated with the applause of the audience and the cheers of Mother Goddess.

शनिवार को नंदा अष्टमी के अवसर पर भोर से ही मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।वहीं निर्धारित समय अनुसार घुश्मेश्वर महिला समिति के अध्यक्ष/संयोजक लता तिवारी एवं सचिव प्रीति बिष्ट के नेतृत्व में माता की चौकी के भव्य आयोजन का उद्घाटन सांसद प्रदीप टम्टा द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के शुभारंभ में घुश्मेश्वर महिला समिति के महिला ग्रहणी कलाकारों द्वारा सजा दरबार गजानन चले आओ सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

नंदा देवी परिसर एवं आसपास का पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय

वहीं कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी एवं गायक नवीन पाठक, गायक महिपाल मेहता एवं गायक नवीन पाठक द्वारा परिसर में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख अनेको भजन प्रस्तुत किये।गायिका खुशी जोशी द्वारा प्रस्तुत भजन ओ मैया भवानी मैया,ये वादा तेरे हनुमान का,राधे राधे बोलो,सज धज के बैठी मां एवं गायक नवीन पाठक के द्वारा प्रस्तुत भजन जो हिमाल माजा गणेश स्तुति,हिम्मत देश वाला शिव स्तुति,जय भोला जय भगवती तथा महिपाल सिंह मेहता द्वारा प्रस्तुत भजन तू ऐ छ मां तू ऐ छो,छोलिया बाजौ की प्रस्तुति से नंदा देवी परिसर एवं आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया व नंदा देवी परिसर दर्शकों की तालियों और माता के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संगठन के सदस्य श्याम सुंदर लोहानी एवं अफराज अहमद द्वारा तुम्ही अंबे तुमही जगदंबे तथा मां नंदा सुनंदा के साथ आ भगवान के घर आजा आदि आदि गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में नंदा देवी मेला कमेटी के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता के संयोजक हरीश कनवाल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें फुटबॉल, बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला के द्वारा किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि विनीत बिष्ट,प्रकाश बिष्ट हितेश नेगी,राजेश कांडपाल, सांस्कृतिक सह संयोजक अमित साह मोनू, शोभा यात्रा व्यस्थापक मनोज जोशी आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *