अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा द्वारा लुईस ब्रेल दिवस से पूर्व स्थानीय विद्यालयों के लिए भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के माध्यम से 21 दिसंबर 2023 को लुईस ब्रेल दिवस से पूर्व एक स्थानीय विद्यालयों के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

दर्जनों बच्चों ने किया प्रतियोगिता में प्रतिभाग

प्रतियोगिता का संचालन जीसी जोशी और सभी अतिथियों का स्वागत संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दमणी भ‌‌‌ट्ट ने किया।  इसमें ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, मानस पब्लिक स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महर्षि विद्या मंदिर आदि स्थानों से आए दर्जनों बच्चों ने स्वतन्त्र रूप से भाग लिया और बहुत सुंदर भाषण देकर सबका मन मोह लिया।  डॉक्टर जेसी दुर्गापाल ने अपने विचार लोगों के सामने रखे साथ ही नेहा आगरी जो दृष्टि दिव्यांग है उसको ज्योति देने की बात की। 

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की

मानस पब्लिक स्कूल के निदेशक कमल बिष्ट सर ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की और उनके जीवन पर तरक्की पाने और उज्जवल भविष्य की कामना की।  भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रतीक बिष्ट मानस पब्लिक स्कूल ने पहला, दूसरे स्थान पर प्रजा मानस पब्लिक स्कूल , तृतीय स्थान पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल शुभम जलाल और सीनियर वर्ग में भूमिका भाकुनी,  ग्रीन फील्ड दूसरे स्थान पर प्रियांशी और तीसरे स्थान पर भारती भाकुनी ने स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम के निर्णायक सुनैना मेहरा , प्रमोद तिवारी , मोहन गोस्वामी रहे। 

चार जनवरी को किया जाएगा विद्यार्थियों को पुरुस्कृत

कार्यक्रम में स्वाति तिवारी, तनुज भट्ट शंकर दत्त भट्ट, आनन्दी वर्मा आदि लोग मौजूद थे। दोनों वर्गों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को चार जनवरी 2024 को श्रद्धेय लुई ब्रेल दिवस के अवसर पर अपने भाषण प्रस्तुत करने और उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *