अल्मोड़ा। 10 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, लमगड़ा विकास खण्ड में 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया।
इसी क्रम में विकास खण्ड के ग्राम ठाट में अमृत सरोवर के निकट खण्ड विकास अधिकारी महोदय की उपस्थिति में योग आसन व प्राणायाम का अभ्यास किया गया योग दिवस कार्यक्रम में समस्त विकास खण्ड स्टाफ, रीप व NRLM स्टाफ उपस्थित रहे योगी हरीश सनवाल द्वारा विभिन्न विद्यालयों, ग्राम पंचायतों व विकास खण्ड मुख्यालय में योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराए गए, निसमें सभी को रोग से मुक्ति के लिए योग, बच्चों की स्मरण शक्ति को बढ़ाने हेतु योगाशन व प्राणायाम कराए गए साथ ही योग से सभी आसाध्य बीमारियों को ठीक करने हेतु योग आसन, प्रकृति के साथ किस प्रकार मानव शरीर का सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है व सभी ब्यसनों से समाज को योग द्वारा बचाया जा सकता है इसी क्रम में योग गुरु हरीश सनवाल द्वारा इस वर्ष के योग की थीम पर प्रकाश डालते हुवे बताया गया कि इस वर्ष की योग दिवस थीम है।स्वयं व समाज के लिए योग, स्वयं भी योग कर स्वस्थ जीवन जीना है व समाज को भी योग करवा कर रोग व ब्यसन मुक्त बनाने का प्रण लेना है, इसी अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी को नियमित योगाभ्यास कर स्वस्थ्य जीवन जीने के बारे में जानकारी दी गई,व शपथ ग्रहण किया गया तथा सभी का धन्यवाद अदा किया गया , इसी क्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा, कल्याणिका पब्लिक स्कूल, लमगड़ा, विकास खण्ड कार्यालय, ग्राम कुंज में ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा योग अभ्यास किये गए, इस कार्यक्रम में, खण्ड विकास अधिकारी श्री बी0एस0 बसेड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज के PTI व NCC टीचर, कल्याणिका स्कूल के समस्त टीचर्स, जितेन्द्र धनुष,हरीश सनवाल वैशाली धानक, पवन कुमार, हरीश गोस्वामी, समस्त विकास खण्ड स्टाफ, जनप्रतिनिधियों व दर्जनों ग्रामीणों समूह सदस्यों, व विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
- Daily horoscope: 18 जुलाई 2025 राशिफल
- महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में हो रही समस्या पर आगे आये रेडक्क्रॉस सोसायटी एवं पार्षद, डीएम को सौंपा ज्ञापन
- प्रसिद्ध श्रावणी मेले का हुआ शुभारंभ,मुख्यमंत्री ने सभा को वर्चुअली किया संबोधित
- Daily horoscope: 17 जुलाई 2025 राशिफल
- सरकारी कर्मचारियों को 5000 हज़ार से अधिक की सम्पति की सूचना सरकार को बतानी होंगी