Almora: सल्ट विधायक महेश जीना की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्थाई हैलीपैड से लें जाया गया

अल्मोड़ा/ भिकियासैंण। बुधवार को सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश जीना की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिकियासैंण में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति गंभीर होने पर एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया।सुबह अचानक विधायक जीना को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत हुई, जिसके चलते उन्हें परिजनों और सहयोगियों द्वारा तत्काल भिकियासैंण सीएचसी लाया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमजद खान ने बताया कि विधायक का पल्स रेट और शुगर लेवल काफी बढ़ गया था। साथ ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत और घबराहट भी होने लगी थी। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें उच्च चिकित्सा सहायता हेतु रेफर करने का निर्णय लिया।रानीखेत से पहुंची विशेषज्ञ डॉ. मोनिका शिवाली ने भी विधायक का परीक्षण किया और एयरलिफ्ट की सलाह दी। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान के पास एक अस्थाई हैलीपैड तैयार किया गया। देहरादून से पहुंची एयर एंबुलेंस ने विधायक को वहां से उठाकर ऋषिकेश एम्स पहुंचाया।इस दौरान क्षेत्रीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। मौके पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार रवि शाह, नायब तहसीलदार दिवान गिरी, चौकी इंचार्ज संजय जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक की स्थिति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में उनके समर्थकों और आम जनता में चिंता का माहौल बना रहा। अब एम्स में उनका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *