सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हुआ ब्रह्मऋषि डॉ0 स्वामी महेश योगी का भव्य स्वागत
भारत योग एसोसिएशन द्वारा देवभूमि अल्मोड़ा में जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में स्वामी महेश योगी जी संस्थापक दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत योग एसोसिएशन का आगमन हुआ तथा उनके तत्वावधान में जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारत योग एसोसिएशन अल्मोड़ा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसका शुभारंभ श्रद्धेय स्वामी जी तथा डॉ महेंद्र मेहरा,प्रधानाचार्य हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज, चितई द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
स्वामी महेश योगी ने कहा कि अल्मोड़ा अनेकों सन्त महात्माओं की तपस्थली रही है और योग उन ऋषियों की तपस्या का साधन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत योग एसोसिएशन का उद्देश्य ऋषि-मुनियों द्वारा सेवित योग को जन-जन तक पहुँचाकर उनका शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आत्मिक विकास कर भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में विकसित करना है। उन्होंने आगे कहा कि महायोगी रुद्रावतार हनुमान जी की प्रेरणा से उनका लक्ष्य भारत में चार योग धामों की स्थापना कर सम्पूर्ण भारतवर्ष में योग, कला, साहित्य एवं आध्यात्म के क्षेत्र नवाचार स्थापित कर ऐसी पीढ़ी का सृजन करना है जो भविष्य के भारत की दशा एवं दिशा को एवं नया आयाम प्रदान करेगा।तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी अल्मोड़ा को उनके उपकेंद्र के रूप में विकसित करना है जो कि भविष्य में योग, आध्यात्म, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में पूरे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा।
भारत योग एसोसिएशन के सचिव योगाचार्य कुमार भुवनेश जी ने बताया कि श्रद्धेय स्वामी जी की उपस्थिति में अल्मोड़ा जनपद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ0 महेंद्र महरा जी को अल्मोड़ा जनपद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। तथा उनकी संस्तुति के साथ डॉ लल्लन कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, कविता खन्नी को महिला उपाध्यक्ष, दीपक बिष्ट को कोषाध्यक्ष, दीपक रावत को महासचिव, कमलेश पाठक को उपसचिव, अंजली किरन को मीडिया प्रभारी तथा डॉ0 गिरीश सिंह अधिकारी , रजनीश कुमार जोशी, भावेश पाण्डे,बबीता कांडपाल, ललित खोलिया, कु0 भावना, दीपा जोशी, सूरज बिष्ट, हर्षिता नेगी को सदस्य नियुक्त किया गया तथा स्वामी महेश योगी ने सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य रजनीश कुमार जोशी ने किया।
उक्त अवसर पर मुरादाबाद संगठन से योगाचार्य सीताराम, जितेंद्र मिश्रा व अन्य योग साधकों सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।