Almora News: जनहित के कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जिलाधिकारी ने ली ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी कार्यालय में आज ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने की, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी , जिला विकास अधिकारी संतोष पंत सहित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जाना सुनिश्चित हो, ताकि जन-कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के कुशल और प्रभावी क्रियान्वयन से ही समग्र विकास संभव है। इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे हर योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए प्रतिबद्ध रहें और कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही पूर्ण करें।बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों की समयबद्धता और कार्यक्षमता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुँचाने के लिए सभी विभागीय कर्मी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी स्तर पर योजनाओं के लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने में कोई कमी या लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी सीधे तौर पर उसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।बैठक में विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा भी की गई और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामीण विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जनहित में कार्य करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें, जिससे जनपद अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल सके और वहां निवास करने वाले लोगों को इन योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित के कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जाकर योजनाओं का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे, जिनके लिए यह योजनाएं बनाई गई हैं। जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को सचेत किया कि जन-कल्याणकारी योजनाओं में कोई भी लापरवाही उनके लिए गंभीर परिणाम ला सकती है।