SSJ यूनिवर्सिटी की डॉ. माया गोला वर्मा वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित चाक कविता सम्मान से सम्मानित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय , SSJU अल्मोड़ा के हिंदी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर माया गोला वर्मा को मुजफ्फरनगर की संस्था द्वारा वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित चाक कविता सम्मान से सम्मानित किया गया। हिंदी जगत का प्रतिष्ठित चाक सम्मान समारोह डी. ए. वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मुजफ्फरनगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता हिंदी के वरिष्ठ एवं महत्त्वपूर्ण कवि मदन कश्यप ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जे.एन.यू. के प्रोफेसर देवशंकर ‘ नवीन ‘ पधारे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर आर. एम. तिवारी, राकेश रेणु , अनीता भारती एवं एम .एम. चंद्रा ने सहभागिता की।

चाक कविता सम्मान के अंतर्गत डॉक्टर माया गोला वर्मा को सम्मान ट्राफी , प्रशस्ति पत्रक , शाल एवं पत्रम पुष्पम के रूप में 11 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की गई । सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकारों और साहित्य अनुरागियों द्वारा सहभागिता की गई। इनमें बृजेश्वर सिंह त्यागी ,अब्दुल हक सहर, संतोष कुमार शर्मा फलक , अश्विनी खंडेलवाल, परमिंदर सिंह , शिव कुमार समन्वय , डॉक्टर मुकेश दर्पण , डॉक्टर सविता भारती, सुमन युगल, पूजा गोयल , नेम पाल प्रजापति , बृजराज सिंह , सुनीता मलिक सोलंकी मीना, विनोद कुमार शर्मा , सपना अग्रवाल , रोशन लाल वर्मा अखिलेश स्वामी, अरविंद कुमार आदि उल्लेखनीय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *