कक्षा 9-10 के लिए पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोर्टल पर कर सकते आवेदन
अल्मोड़ा, (सू0वि0) – जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि शासन/निदेशालय समाज कल्याण उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 09 व कक्षा 10 के छात्र/छात्राओं हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक ओबीसी एवं ईबीसी नवीन छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार द्वारा प्रथम बार लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि पीएम यशस्वी गाईडलाईन के अनुसार केवल शासकीय विद्यालयों में कक्षा 09 व कक्षा 10 में अध्ययनरत् अन्य पिछड़ी जाति एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वह छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे जिनके अभिवावक की वार्षिक आय रू0 2.50 लाख रू0 से कम हो को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से अनुरोध है कि सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत उक्त वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को भारत सरकार द्वारा लागू नवीन पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) पर अधिक से अधिक आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में अवगत करायेंगे।
जिला सूचना अधिकारी
अल्मोड़ा