अल्मोड़ा: सड़क मार्ग की बरसों से आस लगाए ग्रामीणों का टूटा धैर्य, बड़े जन आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा -काफलीगैर कनारीछीना सड़क मार्ग के खस्ताहाल से बागेश्वर के सीमांत क्षेत्र व पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड पृथक राज्य से पहले स्वगीर्य पूरन शर्मा पर्वतीय विकास मंत्री के द्वारा कनारीछीना काफलीगैर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य किया गया। दो किलोमीटर नौगांव से कनारीछीना सड़क मार्ग किसी कारण बस विलम्ब में पड़ने के कारण रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने नौगांव से कनारीछीना लिंक सड़क मार्ग के लिए लगातार संघर्ष किया यहां तक कि धरना प्रदर्शन चक्काजाम करके शासन प्रशासन को अवगत कराया।

उसके बाद तत्कालीन विधायक रघुनाथ विधायक रघुनाथ जी ने 2021मे काफलीगैर सड़क को नौगांव से कनारीछीना लिंक कराने के लिए निर्माण कार्य शुरू कराया।आज कनारीछीना नौगांव लिंक सड़क मार्ग के खस्ताहाल हाल से बागेश्वर के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के लोगों को आवागमन की दिक्कत आ रही है।

सड़क मार्ग में इतना मलबा है जो आम आदमी के चलने के लिए भी दिक्कत है। प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण काफलीगैर कनारीछीना लिंक सड़क मार्ग नौगांव से कनारीछीना के लिए विलम्ब में है।

अगर जल्द से जल्द शासन प्रशासन ने इस सड़क मार्ग के लिए कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीणों का आकोश बड रहा है। आने वाले समय में जनता के द्बारा सड़क मार्ग निर्माण कार्य में देरी होने बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *