सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, चालक गंभीर

Accident (photo) free image.com

यहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में घायल वाहन चालक का इलाज चल रहा है। पिकअप रानीखेत से हल्द्वानी जा रहा था।

रानीखेत हल्द्वानी मार्ग पर भुजान के निकट हुआ हादसा

रानीखेत हल्द्वानी मार्ग पर भुजान के निकट सड़क हादसे में रानीखेत के निकटवर्ती ग्राम किलकोट निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। पिकअप के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है। जबकि दुर्घटना में घायल वाहन चालक का इलाज चल रहा है।

रानीखेत से मांगी थी लिफ्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात रानीखेत से एक पिकअप ट्रक हल्द्वानी जा रहा था, जिसे महेश सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। रानीखेत से किलकोट निवासी होमगार्ड प्लाटून कमांडर  त्रिलोक सिंह मर्तोलिया भी लिफ्ट मांगकर गाड़ी में सवार हो गए और भुजान के निकट वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा।

उपचार के दौरान एक की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान प्लाटून कमांडर  त्रिलोक सिंह मर्तोलिया  की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल वाहन चालक महेश सिंह का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *