आज, स्नातक बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए संकायाध्यक्ष कला के द्वारा एक अभिमुखी करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संकायाध्यक्ष कला के प्रो० अरविन्द अधिकारी के द्वारा NEP की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रो० अधिकारी ने NEP के विषय चयन के बारे में भी बताया ।
विद्यार्थियों को क्रेडिट सिस्टम की जानकारी
इसक बाद कला संकाय, की प्रवेश समीति ने अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को क्रेडिट सिस्टम की जानकारी दी। भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० ज्योति जोशी ने एकेडेमिक बैंक आफ क्रेडिट अकाउंट कैसे बनायें, इस पर बात रखी। परिसर निदेशक प्रो० प्रवीन सिंह बिष्ट ने आन्तरिक मूल्यांकन के विषय में बच्चों को जानकारी दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० इला साह ने परिसर में बच्चों से अपेक्षित व्यवहार की जानकारी दी।
आयोजन में उपस्थित रहे
आयोजन में कला प्रवेश संयोजक डॉ० दीपक, डी लता, डॉ० अरविन्द सिंह यादव, डॉ० आशा शैली, डॉ० प्रतिमा, डॉ० एस तथा डॉ० निर्मला उपस्थित थे।