पंकज और मीनाक्षी को मिला सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी का पुरस्कार
SSJU: गांधी इण्टर कालेज पनुवनौला मे चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
शनिवार 13 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना एस एस जे परिसर अल्मोड़ा की तीनो इकाईयो के गांधी इण्टर कालेज पनुवनौला मे चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम दिवस के अंतर्गत समापन सत्र का आयोजन किया गया।
इसके तहत वरिष्ठ स्वयमसेवियों द्वारा सात दिवसों की आख्या प्रस्तुत की गई।इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष प्रदर्शन करने वाले शिविरार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी का पुरस्कार पंकज सिंह पाना तथा मीनाक्षी आर्या को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।अंत में समस्त स्वयंसेवियो को कार्यक्रम अधिकारी डा. डी एस धामी द्वारा संबोधित किया गया।
अंत में डा.रविंद्र नाथ पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ शिविर का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रेमा खाती कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह ,जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकित सिंह, राहुल जोशी, सुरेंद्र धामी, पारस बिष्ट,कमल,अमित, नवल,दर्शन,योगेश कुमार, दिव्या, नेहा,गीता,दर्शन, किरन,मोहित, योगेश,पायल,जया ,पूनम , कीर्ति,नवीन दानू सहित सौ से अधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।