अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला व पुरुष प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की टीम रही विजय

एसएसजे विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला व पुरुष  प्रतियोगिता 2023- 2024 का समापन सफलतापूर्वक हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि – परिसर निदेशक, प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट तथा अधिष्ठान छात्र कल्याण, प्रोफेसर शेखर जोशी जी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का आयोजन लियाकत अली खान द्वारा किया गया साथ ही आयोजन में सहयोग रूप में प्रेम सिंह लटवाल, संतोष, पंकज कुमार, गिरीश अधिकारी तथा अन्य मौजूद रहे।

महिला व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ रहा विजय

बॉक्सिंग पुरुष टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर 24 पॉइंट हासिल कर पिथौरागढ़ विजय रही। सेकंड पोजीशन में 6 अंक के साथ टनकपुर विजय रही।महिला वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 22 अंक के साथ पिथौरागढ़ विजय रही, तथा दूसरी स्थान में पांच अंक के साथ अल्मोड़ा विजय रही। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने निम्न रूप में प्रतिभाग किया और मेडल अपने नाम किया जिनके नाम निम्न प्रकार हैं ।

महिला वर्ग इस प्रकार हैं

45- 48 kg Gold medal – कर्णिका कठायत (पिथौरागढ़)
Silver Medel – अंजली तिवारी

48-50 kg
Glod medal – मोनिका मेहता पिथौरागढ़
Silver Medal – मनीषा टाकुली बागेश्वर

50- 52 kg
Gold medal – पलक भट्ट पिथौरागढ़
Silver Medal – शिखा विश्वकर्मा लोहाघाट

52-54 kg
Gold medal – चांदनी बिष्ट पिथौरागढ़
Silver Medal – बिना आर्य अल्मोड़ा

54-57 kg
Gold medal – रहनुमा पिथौरागढ़
Silver Medal – आयुषी बिष्ट अल्मोड़ा

57-60 kg
Gold medal – मुद्रिका खुशी गुरुरानी अल्मोड़ा
Silver Medal – सपना गोस्वामी बागेश्वर

66-70 kg
Gold medal – साक्षी बिष्ट पिथौरागढ़
Silver Medal – बीना बिष्ट अल्मोड़ा

पुरुष वर्ग इस प्रकार हैं

46-48 kg
Gold medal – साहिल कुमार पिथौरागढ़
Silver Medal -पवन गिरी अल्मोड़ा

48-51 kg
Gold medal – हर्षदीप अल्मोड़ा
Silver Medal – मनीष सिंह पिथौरागढ़

51-54 kg
Gold medal – ललित कुमार पिथौरागढ़
Silver Medal – कुलदीप रतन अल्मोड़ा

54-57 kg
Gold medal – अनुज सिंह चौहान चंपावत
Silver Medal -तुषार कुमार पिथौरागढ़

57-60 kg
Gold medal – गगनगिरी पिथौरागढ़
Silver Medal – दक्ष बिष्ट अल्मोड़ा

60-63.5 kg
Gold medal – उमेश गढ़िया बागेश्वर
Silver Medal – पूरन सिंह पिथौरागढ़

63.5-67 kg
Gold medal – मुकेश सिंह नेगी टनकपुर
Silver Medal -नितिन बिष्ट पिथौरागढ़

67- 71 kg
Gold medal – धीरज भट्ट पिथौरागढ़
Silver Medal -नरेंद्र सिंह नेगी टनकपुर

71- 75 kg
Gold medal – कुणाल धामी टनकपुर
Silver Medal – प्रियांशु गहतोड़ी पिथौरागढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *