अल्मोड़ा: हरेला पीठ के तहत एसएसजे परिसर में हुआ वृहद संख्या में पौधारोपण, पृथ्वी को हरा-भरा करने की ली शपथ


कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट एवं हरेला पीठ निदेशक डॉ प्रीति आर्या सहित कई शिक्षकों ने हरेला एवं एनसीसी वाटिका में पौंधे रोपे

सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में यू सर्क के सहयोग से स्थापित हरेला पीठ, हिंदी विभाग और 24 UK एनसीसी, छात्रा वाहिनीं के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, हिंदी के विशेषज्ञ प्रो नवीन चंद्र लोहनी, प्रो देव सिंह पोखरिया, हरेला पीठ की निदेशक डॉ प्रीति आर्या, लेफ़्टिनेंट (डॉ.) ममता पन्त (एएनओ,24 Girls NCC बटालियन),डॉ तेजपाल सिंह, डॉ बचन लाल, डॉ माया गोला,जयवीर सिंह नेगी, डॉ आशा शैली, डॉ प्रतिमा आदि ने पौधरोपण किया।

कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हुई शुरुआत


हरेला पीठ के द्वारा परिसर में बनाई गई हरेला वाटिका और एनसीसी वाटिका की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हुई है और उन्होंने विशेषज्ञों की उपस्थिति में इन वाटिका में दर्जनों पौधों को रोपण किया। कुलपति प्रो बिष्ट ने हरेला पीठ के कार्यक्रमों की सराहना की और सभी को वनारोपण करने हेतु प्रेरित किया।

पृथ्वी को हरा-भरा करने की शपथ ली


हरेला पीठ की निदेशक डॉ प्रीति आर्या ने बताया कि यूसर्क देहरादून के सहयोग से हरेला पीठ एवं हिंदी और अन्य भारतीय भाषा विभाग, 24 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण हुआ।
इस अवसर पर परिसर के आस-पास बाज, सुरई, मेहल, देवदार आदि के 20 पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड लगाकर पृथ्वी को हरा भरा करने की शपथ ली।
हरेला पीठ के इस पौधारोपण कार्यक्रम में 24वीं छात्रा एनसीसी वाहिनीं के कैडेट्स, विद्यार्थी, छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *