अल्मोड़ा: पीएम ने की विकसित भारत @2047 कार्यक्रम की शुरुवात, एसएसजे परिसर में सुना गया लाइव प्रसारण

पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘विकसित भारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ’ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित किया।

एसएसजे विश्वविद्यालय में सुना गया विकसित भारत @2047  लाइव प्रसारण

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के प्रशासनिक भवन में विकसित भारत @2047 लाइव प्रसारण को सुना गया। इस अवसर पर डॉ० मुकेश सामंत (परीक्षा नियंत्रक),  विपिन चंद्र जोशी (वैयक्तिक सहायक),  त्रिलोक बिष्ट,  देवेंद्र पोखरिया, गोविंद मेर, विनीत कांडपाल, आलोक वर्मा, ईश्वर बिष्ट, राकेश साह, हेमा डसीला, हेमा, दीवान फर्त्याल, दीवान, गोविंद मेर, गोविंद रावत, रवि अधिकारी, सुरेश बघरी,  पवन रावल,  नेहा पांडे, रविन्द्र बिष्ट, कुंदन आदि लाइव प्रसारण से जुड़े।

विकसित भारत @2047 को लेकर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण  सुना गया

वहीं  विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में डॉ० धनी आर्या के निर्देशन में विकसित भारत@2047 कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।  विकसित भारत @2047 को लेकर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण देखा।

आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य

बता दें कि विकसित भारत@2047 का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100 वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दृष्टिकोण में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

  इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धनी आर्या सहित ,एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *