कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
दिनांक-21.11.2023 को एक व्यक्ति ने कोतवाली अल्मोड़ा आकर अभिषेक कुमार द्वारा उनकी नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म करने व उसके गर्भवती होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई जिस पर तत्काल कोतवाली अल्मोड़ा में अभिषेक कुमार के विरुद्ध धारा-376(3) भा0द0वि0 व 5J (ii)/5L/6 पोक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी।
अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी ने दिए निर्देश
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपराध की गंभीरता/संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम का गठन
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी से दिनांक- 21.11.2023 को अभियुक्त अभिषेक कुमार होटल हिमसागर अल्मोड़ा के सामने से गिरफ्तार किया गया, पंजीकृत अभियोग में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी ग्राम भेटुली, पोस्ट अयारपानी, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोडा उम्र-20 वर्ष
पुलिस टीम-
1. म0 उपनिरीक्षक सुश्री हेमा कार्की कोतवाली अल्मोडा।,
2-कानि0 खुशाल सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा।