अल्मोड़ा: धारानौला बाजार में भटक रहे अमेरिकन पर्यटक की पुलिस ने की मदद

धारानौला बाजार में भटक रहे अमेरिकन

दिनांक 19.03.2024 की सायं को अल्मोड़ा पुलिस के अभिसूचना इकाई में तैनात उमेश बिष्ट व श्री दीपक कफल्टिया धारानौला क्षेत्र में ड्यूटीरत थे, इस दौरान एक विदेशी नागरिक घूमते हुए पाया गया। उक्त जवानों द्वारा पूछताछ कर दस्तावेज चैक किये गये,जो वैध पाये गये।
विदेशी नागरिक द्वारा बताया गया कि उसका नाम CAMEROPN ADE COMMISSIONG POWDER है और वह अमेरिकी नागरिक है, कैंची धाम नैनीताल के एक होम स्टे में रुका है।

आज प्रातः कसारदेवी घूमने आया था, काफी शाम होने कारण मुझे कैंची धाम वापस जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाया व यहां की अधिक जानकारी न होने के कारण भटक गया,मेरे पास धनराशि न होने के कारण काफी परेशान हो गया था।
अमेरिकन नागरिक (पर्यटक) कैंची धाम नैनीताल में जिस होम स्टे में रुके थे, उसमें उनका सामान और धनराशि रखी थी। जब वह घूमने कसारदेवी आये तो अपने साथ अधिक धनराशि लेकर नहीं आये,जो धनराशि लेकर आये थे, वह घूमने आदि में समाप्त हो चुकी थी। उनके पास होम स्टे का दूरभाष नम्बर भी नहीं था। जिससे वह काफी परेशान हो गये थे। जिस पर अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा के जवानों द्वारा कैंची धाम के होम स्टे के मालिक (जिसमें अमेरिकन पर्यटक रुके हुए थे) के सम्पर्क कर पुष्टि की गयी।
अल्मोड़ा पुलिस के अभिसूचना इकाई के जवानों द्वारा “अतिथि देवों भवः” का भाव/ मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए, अमेरिकन पर्यटक को जलपान आदि कराकर कैंची धाम वापस जाने के लिए टैक्सी का प्रबन्ध किया गया।
अमेरिकन नागरिक (पर्यटक) अल्मोड़ा पुलिस के मानवीय/ “अतिथि देवों भवः” के भाव से काफी प्रभावित हुए, जिनके द्वारा अभिसूचना इकाई के जवानों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर कहा – थैंक्स अल्मोड़ा पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *