अल्मोड़ा: गांव में झगड़ा-फसाद कर ग्रामीणों को धमकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सिखाया सबक, गिरफ्तार

गांव में झगड़ा-फसाद कर ग्रामीणों को धमकाने वाले व्यक्ति को लमगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा-151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है।

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश

   
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये है।

    जानें पूरा मामला

दिनांक- 21.08.2023 को लमगड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भटकोला में एक व्यक्ति नंदन सिंह बिष्ट ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच व झगड़ा- फसाद कर रहा है। सूचना पर *प्रभारी चौकी मोरनौला उ0नि0 संजय जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ग्रामीणों के साथ गाली- गलौच कर मारपीट पर उतारु था व ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति आये दिन गांव में झगड़ा- फसाद करते रहता है। 

   धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार

उक्त को पुलिस टीम द्वारा समझाने का प्रयास किया तो और उग्र हो गया, जिसे शांति व्यवस्था व किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार व्यक्ति

    नंदन सिंह बिष्ट, उम्र- 25 वर्ष पुत्र बची सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम भटकोला, लमगड़ा, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *