अल्मोड़ा:  अध्यक्ष अजीत कार्की ने विस्तृत रूप से बताई दशहरा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा, जानें

Ankahi smritiyan logo photo freeimage.com

आज अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव समिति द्वारा नगर पालिका अल्मोड़ा के सभागार में प्रेस वार्ता रखी गई। जिसमें कल होने वाले अल्मोड़ा के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव के दृष्टिगत महोत्सव समिति के द्वारा बनाई गई पूर्ण रूपरेखा को अध्यक्ष अजीत कार्की ने विस्तृत रूप से पत्रकारों के सम्मुख रखा।

रात्रि 8 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

अजीत कार्की ने कहा कि दशहरा महोत्सव का उद्घाटन स्व विजय जोशी कार पार्किंग में कल मंगलवार को दोपहर 11 बजे  प्रकाश बिष्ट के द्वारा किया जाएगा। तदोपरांत रावण परिवार के पुतले मुख्य बाजार से होते हुए सोबन सिंह जीना परिसर के जूलॉजी प्रांगण में पहुंचेंगे जहां उनका दहन होगा।रात्रि 8 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम में स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।

जीआईसी मैदान की सड़क नहीं बनने के कारण व्यवस्था में कुछ परिवर्तन

अजीत सिंह कार्की ने प्रेस वार्ता में खुले शब्दों में कहा कि इस वर्ष जीआईसी मैदान की सड़क नहीं बनने के कारण व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है।कहा कि अगर आगामी वर्ष में जीआईसी मैदान की सड़क नहीं बनाई गई तो पूर्व की भांति अल्मोड़ा दशहरे के रावण परिवार के पुतलों का दहन स्थानीय अल्मोड़ा कॉलेज की प्रांगण (स्टेडियम) में ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *