आज विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के दूरस्थ ग्राम पंचायत मनचौड़ा में क्षेत्र विधायक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के अथक प्रयासों द्वारा रानीखेत गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर की गाड़ी ग्राम पंचायत मनचौड़ा में पहुंचाई गई।
ग्रामवासियों में खुशी की लहर
ग्रामवासियों की बहुत ही पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामवासियों में खुशी की लहर थी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की विधायक रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री दीपक कन्नू साह, मंडल महामंत्री दीपक बोरा, ग्राम प्रधान दिनेश मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत मेहरा, बूथ अध्यक्ष हरीश मेहरा, शिवराज सिंह मेहरा,हरीश सिंह मेहरा, पूजा मेहरा, कविता मेहरा,शांति देवी,दीवान सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।