जागेश्वर धाम को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से मास्टर प्लान के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
5 करोड़ रुपए स्वीकृत
मंदिर माला मिशन के तहत धाम में पहले चरण के कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिला पर्यटन आधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि मंदिर को विकसित करने के लिए विभिन्न चरणों में काम किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल मार्च तक मास्टर प्लान के तहत पहले चरण के काम पूरे हो जांएगे।
वर्ष भर लगा रहता है भक्तों का तांता
गौरतलब है कि जागेश्वर धाम में स्थित ज्योतिर्लिंग, भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। यहां 125 मंदिरों का समूह है और वर्ष भर देश विदेश से श्रद्धालु व पर्यटक यहां पहुंचते हैं।