शहीद क्रांतिकारी नर सिंह और टीका सिंह की मूर्ति का लोकार्पण
अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ रावत ने जैंती में बने शहीद स्मारक का लोकार्पण और शहीद नरसिंह धानक और शहीद टीका सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सालम क्रांति में शहीद नरसिंह धानिक और टीका सिंह के बलिदान को कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। उन्होंने शहीद स्मारक के विभिन्न कार्यों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
70 प्रतिशत या उससे ऊपर नंबर लाने पर सरकार छत्रावृति देगी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए लगातार सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि 6 से 12 तक की कक्षा के बच्चों को 70 प्रतिशत या उससे ऊपर नंबर लाने पर सरकार द्वारा छत्रावृति की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जैंती अस्पताल में 1 करोड़ रुपए की लागत से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा तथा डिग्री कॉलेज जैंती को भी 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जिससे व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
डॉ धन सिंह रावत ने तहसील जैंती के धामदेव में आयोजित सालम क्रांति दिवस में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
गौरतलब है कि इन दोनो शहीदों ने अग्रेजो से लड़ते हुए आज ही के दिन 1942 में अपना बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है।