SSJ विश्वविद्यालय के सलाहकार व विजिटिंग प्रोफेसर जीवन सिंह रावत राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
सेन्टर आफ एक्सीलेंस फ़ॉर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सलाहकार व विजिटिंग प्रोफेसर जीवन सिंह रावत को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा के सलाहकार व विजिटिंग प्रोफेसर जीवन सिंह रावत को गोल्डन स्पेरो और स्काइल्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया गया है। लिंगायत ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज, दिल्ली में हुए सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में कई क्षेत्र में कार्य कर रही 100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान हुआ है।
इससे पहले प्रो रावत को डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली द्वारा नेशनल जियो स्पतियल चेयर प्रोफेसर अवार्ड, इंडियन नेशनल साइंस अकादमिक नई दिल्ली द्वारा यंग साइंटिस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल अवार्ड, जल संसाधन मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन के साथ नेशनल वाटर अवार्ड-2018,काउन्सिल फ़ॉर इन्टरनेशनल एक्सचेंज ऑफ स्कॉलर्स,वाशिंग्टन डीसी,यूएसए द्वारा फुलबराइड फैलो द्वारा सम्मानित किया गया। वे कुमाऊँ गौरव सम्मान से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
उनको यह सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ देवेन्द्र सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलानुशासक डॉ दीपक, डॉ हिमानी बिष्ट, सरिता पालनी आदि विभागीय सदस्यों ने बधाइयाँ दी हैं।