सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय वरिष्ठतम प्रो० (डॉ०) एन० डी० काण्डपाल को उनकी सेवानिवृत्ति पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) जे० एस० बिष्ट द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभी दायित्वों का कर चुके निर्वहन
कुलपति ने उनके सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एक शिक्षक के रूप में दिए गए योगदान को अनुकरणीय बताया और कहा कि डॉ० काण्डपाल अपने शिक्षक जीवन के कार्यकाल में लगातार तेतालिस (43) वर्षों में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन के साथ विश्वविद्यालय के सर्वोच्च पद कुलपति पद को छोड़कर सभी प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इस विश्वविद्यालय की पृष्ठभूमि में उनका विशेष योगदान रहा है।
समारोह में मौजूद रहे
समारोह में मुख्य रूप से, कुलसचिव प्रो० (डॉ) इला बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो० (डॉ०) जी० सी० साह, रासायन विज्ञान के सहायक प्रध्यापक डॉ० राजेन्द्र जोशी सहित सहायक कुलसचिव डॉ० विपिन चंद्र जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश सती जी, एवं श्री गोविंद सिंह जी के साथ विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।