तोक कुंजा में पानी बगैर हाहाकार, वन विभाग ने तोड़ी पाइपलाइन
सेराघाट स्थित ग्राम पंचायत कुंज किमोला के तोक कुंजा के लोग के सर आफत आ गिरी ज़ब अचानक वन विभाग द्वारा पाइप लाइने तोड़ दी गयी। यह पाइपलाइन व्यवस्था उनके गांव के लिए एकमात्र पर पेय जल स्रोत था। जिसकी टूटने की कोई पूर्व सूचना ग्राम वासियों को नहीं थी। वही वन विभाग ने कहा कि गांव की ओर जाने वाली पाइपलाइन वन क्षेत्र से होकर गुजरती है। इस पर ग्राम वासियों का कहना है कि अधिकतर जिले भर में पाइप लाइन वन क्षेत्र से होकर ही आती है। इस समस्या को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन लिखा।
ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को मिलकर लिखे पत्र में उन्होंने कहा
आपके संज्ञान में लाना चाहता है कि ग्राम पंचायत कुंज किमोला के तोक कुंजा में हर घर नल योजना के तहत पेयजल लाईन बनी है, जिसमें ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति हो रही थी दिनाँक 27/05/2024 को अचानक बन विभाग के रेंजर व कर्मचारी पानी की लाईन व टैंक को तोडने लगे महोदय ग्रामीणों को कुछ समझ में आने तक टैंक व चेम्बर क विभाग के कर्मचारियों द्वारा तोड़ दिया, महोदय इस भीषण गर्मी में कुंज किमौला के ग्रामीण पानी के लिये कहाँ जायेंगें, ग्रामीणों के पास जब पानी पीने के लिये कोई दुसरा विकल्प नहीं है, महोदय वन विभाग द्वारा बोला गया कि ये लाईन फॉरेस्ट की भूमि पर है, महोदय जबकि अल्मोड़ा जिले में अधिकतर पाईप लाईन वन भूमि से होकर ही आती है, महोदय ग्रामीणों में पानी के बगैर हाहाकार मचा है, पीने के लिये तक पानी नहीं है, ग्रामीणों की इस भारी समस्या को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जाँच्च व उचित कारवाई करते हुवे तत्काल ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति करवाने की कृपा करें।
- Daily Horoscope: 22 December राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन
- डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से रखी गईं 150 नर्सों की जाएगी नौकरी
- 15 सेकेंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, कड़ाके की ठंड में मची अफरा तफरी
- Daily horoscope: 21 दिसंबर राशिफल, जाने आज का भाग्यफल
- भारतरत्न अम्बेडकर के अपमान पर काँग्रेस ने देश के गृहमंत्री अमित साह और केंद्र सरकार का पुतला फूँककर जताया आक्रोश