दिनांक 27/11/2023 को स्थानीय निवासी विनोद मेहरा द्वारा थाना धौलछीना में सूचना दी कि कलोन गांव के पास एक गाय 50 फीट गहरी खाई में गिरी हुई है जो काफी चोटिल है और तड़प रही है ।इस सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बेजुबान की जान को बचाने के लिए तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया ।
रेस्क्यू अभियान चलाया
पुलिस टीम ने खाई में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया गया । गाय के शरीर में कई जगहों पर चोट आई थी, धौलछीना पुलिस ने मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय को उपचार दिलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल गाय को खाई से सकुशल बाहर निकाला गया ।
व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही
ग्रामीणों ने बताया कि यह गाय पल्यूं निवासी एक व्यक्ति की है, धौलछीना पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को बुलाकर उसके द्वारा अपनी गाय को इस तरह छोड़ने पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कड़ी हिदायत भी दी गई।
ग्रामीणों ने धौलछीना पुलिस द्वारा एक बेजुबान को बचाने के लिए किये गये *इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की*।
रेस्क्यू ऑपरेशन-
धौलछीना पुलिस टीम-
1. अपर उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद,
2. हे0का0 गोपाल सिंह रावत,
3. कानि0 नेत्र सिंह,
4. कानि0 संजय गुप्ता
5. होमगार्ड सुनील दत्त,
पशु चिकित्सक- डॉ0 प्रीति
इसके अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।