अल्मोड़ा की शिवांगी वर्मा का लंदन की यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। नगर के ऑफीसर कॉलोनी में रहने वाले त्रिभुवन कुमार वर्मा की पुत्री शिवांगी वर्मा अब इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय से मॉलेक्युलर माइक्रोबायोलॉजी में ( masters of research course ) MRes की पढ़ाई करेंगी। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में हर्ष का माहौल है।
आपको बता दें कि शिवांगी वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइफ साइंस में बीएससी की डिग्री वही कुमाऊं यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने दोनों ही डिग्रियां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। आगे की पढ़ाई वे लंदन से ही पूरी करेंगी। उन्होंने बीते सोमवार 18 सितंबर को नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले लिया है
शिवांगी के पिता से एलआईसी LIC अल्मोड़ा में विकास अधिकारी पद से सेवा निवृत हैं। वहीं उनकी माता कविता वर्मा गृहणी है। शिवांगी के लंदन की बड़ी यूनिवर्सिटी में चयन होने पर लगातार रिश्तेदारों व नगर वासियों से बधाइयां मिल रही हैं।