अल्मोड़ा: बेस हॉस्पिटल के भ्रामक वीडियो और स्यालीधार निवासी देवेंद्र सिंह जीना की गुमशुदगी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

आज अल्मोड़ा के समाजिक कार्यकर्ता दो बिंदुओं को ले कर पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया ।जिसमें उनका कहना है बेस हॉस्पिटल से जो भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया में चल रही है उसे रोका जाए।

तथ्यहीन वीडियो, कानून के विरुद्ध

रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा जिस तरीक़े से तथ्यहीन वीडियो को सोशल मेडिया में दिखाया जा रहा है वो क़ानून के विरुद्ध है, इस वीडियो की कोई भी पुष्टि नहीं करता। नगर पालिका सभासद अमित साह मोनू ने कहा पुलिस प्रशासन इसकी तुरंत जाँच करे और उक्त व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही करे।

देवेंद्र सिंह जीना  को खोजने के लिए डॉग  स्क्वायड एवं पुलिस टीम दिन रात कार्य कर रही

शिष्टमंडल ने कहा की स्यालीधार निवासी देवेंद्र सिंह जीना  विगत काफी दिनों से लापता है उन्हें जल्द से जल्द खोजा जाए । दोनों बिंदुओ को सुनते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने ये आश्वासन दिया की जिस किसी ने वीडियो वायरल  की है उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी एवं देवेंद्र सिंह जीना  को खोजने के लिए डॉग  स्क्वायड एवं पुलिस टीम दिन रात कार्य कर रही है।और तुरंत गोताखोर भी लगाए जाएंगे।

ज्ञापन देने वालों में उपस्थित रहे

ज्ञापन देने रेडक्रॉस चेयरमैन मनोज सनवाल,सभासद अमित साह मोनू,वैभव पांडेय,सभासद अर्जुन बिष्ट,पीतांबर पांडेय, सुनील कर्नाटक,प्रतेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *