अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव: 2023-24 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण

सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र संघ: 2023-24 के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन 2 बजे तक हुआ और अपराह्न 2.45 तक नाम वापसी हुई। उसके उपरांत 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद प्रत्याशी की सूची प्रकाशित की गई।  अध्यक्ष (एक पद), संयुक्त सचिव (एक पद), कोषाध्यक्ष (एक पद), संकाय प्रतिनिधि (कला, वाणिज्य, विधि के लिए एक-एक पद, सांस्कृतिक सचिव (एक पद) के लिए नामांकन हुआ। 

वरिष्ठ शिक्षकों ने बूथों का निरीक्षण किया

नामांकन अधिकारी के रूप में अलग अलग स्थानों पर डॉ० गीता खोलिया और डॉ० मनोज बिष्ट ने संयोजन किया और सदस्य रूप में  प्रो० निर्मला पंत, डॉ० संजीव आर्या, डॉ० डी पी यादव,  डॉ० संदीप कुमार, डॉ० भुवन चंद्रा, डॉ० प्रज्ञा वर्मा, डॉ० पी एस बोरा, डॉ० प्रतिभा फुलोरिया, डॉ दीपक टम्टा, डॉ० साक्षी तिवारी, डॉ० योगेश मैनाली शामिल थी। इस अवसर पर निदेशक प्रो० प्रवीण सिंह बिष्ट सहित वरिष्ठ शिक्षकों ने बूथों का निरीक्षण किया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० शेखर चन्द्र जोशी  ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी शिक्षक,कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का सहयोग मिल रहा है।

नामांकन में सहयोग दिया

नामांकन में प्रो० इला साह, प्रो० सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), प्रो० सुशील कुमार जोशी, कुलानुशासक डॉ० दीपक , डॉ० देवेंद्र सिंह बिष्ट,प्रो० हरीश चंद्र जोशी, प्रो० विद्याधर सिंह नेगी,प्रो० अरविंद सिंह अधिकारी, डॉ० प्रीति आर्या, प्रो० मधुलता नयाल,डॉ० सबीहा नाज,डॉ० तेजपाल सिंह, डॉ० बचन लाल,डॉ० ममता पंत,डॉ० राम चन्द्र मौर्या, डॉ० धनी आर्या,प्रो० शालिमा तबस्सुम, प्रशासनिक अधिकारी,भुवन राम, सूरज , सिया डॉ० अरशद खान,डॉ० नीलम, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० संगीता पवार, डॉ० भुवन चंद्रा,डॉ० प्रज्ञा वर्मा,डॉ० कुसुमलता आर्या, डॉ० पुष्पा वर्मा,डॉ० पीयूष पोखरिया,डॉ० ललित जोशी,डॉ० आशा शैली, डॉ० ए के यादव, डॉ० विमल कांडपाल, प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी,भुवन विद्यार्थी, मेहरबान रावत,गुलाब राम,नंदन जरौत आदि सहित अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं कुलानुशासक मंडल के सदस्यों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *