अल्मोड़ा: रक्षाबंधन के अवसर पर सोच संस्था द्वारा शुरू किया गया “सुरक्षाबंधन” कैंपेन

मासिक धर्म विषय पर कार्य कर रही संस्था सोच द्वारा रक्षाबंधन पर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को तोड़ने के मकसद से “सुरक्षाबंधन” नामक अभियान की शुरूवात की गई।

surakshabandhan कैंपेन का मकसद मासिक धर्म विषय पर खुल कर चर्चा करना

surakshabandhan कैंपेन का मकसद मासिक धर्म विषय पर खुल कर चर्चा करने और बेहतर स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाने से है। इस अभियान में जुड़ने के लिए सभी भाई अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर सैनिटरी पैड उपहार स्वरूप भेट करते हुए तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर surakshabandhan लिखकर SOCCH NGO के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टैग करें और सोच संस्था के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के माध्यम से भेज सकते हैं इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 9997231879, 8171430899 पर भी भेज सकते हैं।

संस्था द्वारा स्कूलों, गावों और विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन

बता दें कि सोच संस्था द्वारा काफी लंबे समय से अल्मोड़ा और कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्रों में जागरूकता और सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम करवाए जा रहे है। संस्था द्वारा स्कूलों, गावों और विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जुड़े सोच संस्था के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर –
Facebookhttps://www.facebook.com/socchngo?mibextid=9R9pXO
Instagramhttps://instagram.com/socchngo?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Twitterhttps://twitter.com/SocchNgo?t=zeFt-mz_iEEON0vD8OG7Yw&s=09
Website – socch.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *