उद्यमिता विकास केंद्र ने विद्यार्थियों को सिखाये उद्यमिता के गुर

उद्यमिता विकास केंद्र के द्वारा विद्यार्थियों को उद्यमिता के गुर सिखाये हमारे देश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। बस हमें उसे पर अमल करने की आवश्यकता- प्रो बिष्ट मंगलवार को अल्मोड़ा के सोबन सिंह


मंगलवार को अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के उद्यमिता विकास केंद्र के द्वारा विद्यार्थियों को उद्यमिता के गुर सिखाये गए। केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ नन्दन सिंह बिष्ट ने योग विज्ञान विभाग में उद्यमिता विकास केंद्र के एक कार्यक्रम में उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केंद्र के सदस्य गिरीश अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर नंदन बिष्ट ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप आरम्भ करने के गुर बताए। उन्होंने बताया कि हमारे देश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। बस हमें उसे पर अमल करने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया की ओला एप, रैपीडो आदि अनेक प्रकार के बिजनेस वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में फल फूल रहे हैं। जिससे युवा बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
योग विज्ञान विभाग के रजनीश जोशी ने हल्दी,बिछु घास , हल्दी, मंडूवा आदि को स्टार्टअप से जोड़ने की बात कही।

कला संकाय के विद्यार्थियों इसके बाद उद्यमिता विकास केंद्र के प्रशिक्षक एवं इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक ने लेक्चर थिएटर में उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य बनाने को लेकर युवाओं को प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ विजेता सत्याल , डॉ लल्लन कुमार सिंह, हेमलता अवस्थी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अदिति जोशी, हर्षिता नेगी, करन विष्ट, खष्टी डालाकोटी, कोमल कांडपाल, नेहा आर्या, प्रकाश सिंह मेहता, रेनु बिष्ट, रोहित कुमार, सौरभ खम्मा, योगेश बिष्ट, अनन्त बिष्ट, बेबी शुक्ला, गणेश नेगी, जय सिंह सिराड़ी, काजल गोस्वामी, महक वर्मा, नेहा, पवन सिंह सिराड़ी, पूजा विष्ट, वाशिका जोशी, तुषार बिष्ट, अमिश आर्गा, साक्षी भारद्वाज, अजग सिराड़ी, पायल, भावना उपाध्याय, लोकेश, गंगा, गंगोत्री, गीतांशी तिवारी, आदित्य गुरुरानी, अजय चाफिला, बेबी कौर, साक्षी, यामिनी राजपूत, सहित्त 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *