अल्मोड़ा: खाई में गिरी शिक्षकों की कार, हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शिक्षकों की एक कार अल्मोड़ा के शीतलाखेत मार्ग पर सड़क से नीचे खाई में गिर गयी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई ।बताया जा रहा है वाहन में नजदीक के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सवार थे।

दर्दनाक हादसे में अध्यापक की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया की कार 100 मीटर खाई में गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान अध्यापक व पूर्व सभासद सचिन टम्टा की मौत हो गई।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार को पूर्व सभासद सचिन टम्टा ही चला रहे थे। यह हादसा कोसी- रानीखेत हाईवे में ज्योली के पास हुआ है। कार में सचिन टम्टा सहित तीन लोग सवार थे। सुबह सभी लोग स्कूल को जा रहे थे। इसी दौरान ज्योली लिंक मार्ग से ठीक पहले हाइवे में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि अन्य दो लोग कार से पहले ही छिटक कर बाहर गिर गये थे। जिस कारण उनकी जान बच गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया। जहां उपचार के दौरान शिक्षक व पूर्व सभासद सचिन टम्टा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सचिन टम्टा नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *