अल्मोड़ा: कल दिनांक 11.10.2023 की रात्रि को डायल 112 पर सूचना मिली कि टाना तहसील रानीखेत निवासी एक व्यक्ति मोहन सिंह ने चौबटिया क्षेत्र के घने जंगल में कही रास्ता भटक गया हैं, जो जंगली जानवरों के भय से काफी घबराया हुआ है।
काम्बिंग अभियान चलाकर पुलिस ने शुरू किया अभियान
सूचना पर रानीखेत पुलिस टीम बिना देर किये रात्रि में चौबटिया क्षेत्र के घने जंगल मे पहुंची और काम्बिंग अभियान चलाकर तलाश शुरू की गई, पुलिस टीम द्वारा लगातार 02 घंटे तक चलाये गये काम्बिंग अभियान के परिणामस्वरुप घने जंगल में रास्ता भटक गये व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
परिजनों ने की सराहना
परिवारजनों ने रानीखेत पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई ।
रानीखेत पुलिस टीम-
1. हे0कानि0 दान गिरी
2. हे0कानि0 पारस पाल
3. कानि0 कमल गोस्वामी
4. हो0गा0 मनोज करायत
5. हो0गा0 भुवन नाथ
6. हो0गा0 मनोज नेगी