अल्मोड़ा में वर्कशॉप में चोरी से नुकसान झेल रहे स्वामी को पुलिस से राहत नहीं मिली तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद केस दर्ज हुआ।
इन मशीनों को लेकर गया और वापस नहीं लौटा युवक
मिली जानकारी के अनुसार नयाल खोला निवासी अब्दलु कादिर ने बताया कि जाखन देवी के पास स्टील वर्कशॉप में चैनपुर बरेली निवासी मोहम्मद उवेश काम करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 जून को वह कटर, बैल्डिंग मशीन सहित अन्य औजार लेकर काम पर गया जो वापस नहीं लौटा। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी लेकिन शिकायत पत्र लेने से हाथ पीछे खींच लिए। कई बार कोतवाली के चक्कर काटने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली। मजबूर होकर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। अब न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिसके बाद जांच की जा रही है।