अल्मोड़ा: ऑनलाइन चालान से बचने के लिए डिग्गी में छुपाई थी नंबर प्लेट, सतर्क चेकिंग की फेर में फंसा चालक, स्कूटी सीज

ऑनलाइन चालान से बचने के लिए स्कूटी की डिग्गी में चालक ने नंबर प्लेट छुपाई थी। प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा वाहन स्कूटी को सीज करते हुए वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार की गलती नही दोहराने की सख्त हिदायत दी गयी।। रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कड़ी चालानी कार्यवाही की जा रही है।

   जान बूझकर वाहन में नंबर प्लेट का प्रयोग नही कर रहा था

आज दिनांक- 13.08.2023 को इंटरसेप्टर प्रभारी टीएसआई सुमित पाण्डे द्वारा हमराही पुलिस बल हेड कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट व होमगार्ड आनंद सिंह के साथ करबला तिराहे पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को रोका गया तो स्कूटी चालक तेजी से लोधिया की तरफ भाग गया जिसे लोधिया बैरियर पर रुकवाया गया। स्कूटी चालक  राहुल सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी अल्मोड़ा के पास डीएल व वाहन के कागजात नही थे, संदिग्धता प्रतीत होने पर स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से वाहन के नंबर प्लेट संख्या- यू0के0-01 डी-2612 मिले, वाहन चालक जान बूझकर वाहन में नंबर प्लेट का प्रयोग नही कर रहा था। पूछताछ करने पर वाहन चालक राहुल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन चालान से बचने के लिए स्कूटी का नंबर प्लेट निकालकर डिग्गी में छुपाया था।

वाहन सीज

प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा वाहन स्कूटी को सीज करते हुए वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार की गलती नही दोहराने की सख्त हिदायत दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *