अल्मोड़ा के सल्ट में अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों और व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। व्यापारियों ने कहा कि जिस सड़क के लिए उन्होंने अपनी जमीन दी, आज उस पर अतिक्रमण के नाम पर उनके मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इधर, क्षेत्र के स्थानीय बाजार बंद रहे।
व्यापारियों में आक्रोश
जिस पर सोमवार को सल्ट के साथ ही हाइवे पर स्थित डोटियाल, झिमार, पैसिया, नौकुचिया, कालीगांव, जालीखान, मौलेखाल, शशिखाल, नौपटुवा, हिनोला बाजार में बसे लोग और व्यापारी विकासखंड मुख्यालय पर एकत्र हुए और मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। इसके बाद लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम के पेशकार जगदीश नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
दी चेतावनी
इसके अलावा चेतावनी दी कि यदि उन्हें राहत नहीं मिली और उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन अतिक्रमण हटाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।